पटना, 2 मई। Jobs For Youth : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बिहार में स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। बिहार टेक्निकल सेवा आयोग, ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मई 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर (Jobs For Youth)दें। अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी क्या है? तो आइए इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 11389 पदों को भरा जाएगा।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद उम्मीदवार अब पहले आपने आपको रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भरें।
आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
अब उम्मीदवार फॉर्म का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट आउट ले लें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर निर्धारित अवधि का जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (जी.एन.एम.) कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए तथा संबंधित प्रमाण पत्र होना (Jobs For Youth)चाहिए। इसके साथ ही बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल, पटना में पंजीकृत होना भी आवश्यक होगा।
अभ्यर्थी की आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष, बीसी/ओबीसी वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा एससी/एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कार्य अनुभव शामिल होगा। लिखित परीक्षा के लिए कुल 75 अंक और कार्य अनुभव के लिए 25 अंक आवंटित किए गए हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 600 रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी): 150 रुपये
आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थी (बिहार राज्य के स्थायी निवासी): 150 रुपये
राज्य के बाहर के अभ्यर्थी, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों, चाहे वे पुरुष हों या महिला: 600 रुपये
आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों द्वारा डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया (Jobs For Youth)जाएगा तथा रसीद की एक प्रति आवेदक के पास सुरक्षित रखी जाएगी।