नई दिल्ली, 12 मई| Jobs For Youths : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय कपास निगम लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जिन इच्छुक व योग्य उम्मीवारों को इसके लिए अप्लाई करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। जानकारी दे दें किन इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई 2025 है। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार सबसे पहले आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं।
इसके बाद उम्मीवारों को संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर (Jobs For Youths)करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
फॉर्म सबिशन करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
कितने और कौन से पदों पर होगी भर्ती?
मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स के लिए 10 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग के लिए 10 पद
जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव के लिए 10 पद
जूनियर असिस्टेंट(कॉटन टेस्टिंग लैब) के लिए 2 पद
शैक्षिक योग्यता?
मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स: कृषि व्यवसाय प्रबंधन में एम.बी.ए./कृषि संबंधी प्रबंधन एम.बी.ए. के (Jobs For Youths)समकक्ष।
मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग: सीए/सीएमए
जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि कुल 50% अंकों के साथ, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
जूनियर असिस्टेंट: एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रिकल्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा कुल 50% अंकों के साथ, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक
कितनी मिलेगी सैलरी?
मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स: 30,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये (IDA)
मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग: 30,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये (IDA)
जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव: 22000 से लेकर 90,000 हजार (Jobs For Youths)रुपये (IDA)
जूनियर असिस्टेंट(कॉटन टेस्टिंग लैब): 22000 से लेकर 90,000 हजार रुपये (IDA)