धमतरी, 22 दिसंबर। Jobs in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्पेशल एजुकेटर की पोस्ट निकली है। समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यह पोस्ट है। कक्षा नवमीं से बारहवीं के लिए धमतरी और नगरी विकासखण्ड में स्पेशल एजुकेटर के पद हैं। इन पदों पर एक निश्चित मानदेय पर भर्ती किया जाना है।
धमतरी में वॉक इन इंटरव्यू
कलेक्टर एवं मिशन संचालक नम्रता गांधी के निर्देश पर स्वीकृत पद के लिए 26 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू रखा गया है। यह इंटरव्यू रूद्री रोड स्थित विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय (बीआरसीसी) धमतरी में है।
ये हैं जरुरी योग्यताएं
⦁ 1 जनवरी 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष आयु
⦁ शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर के साथ बीएड विशेष शिक्षा में या बीएड सामान्य के साथ दो साल का डिप्लोमा विशेष शिक्षा में होना अनिवार्य है.
⦁ लर्निंग डिसेबलिटी, सेरेब्रल पाल्सी में बीएड/डीएड वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इन बातों का भी रखें ख्याल
आवेदन पत्र में आवेदक का फोटो और संलग्न दस्तावेज स्व प्रमाणित यानी सेल्फ अटेस्टेड होना चाहिए। स्वप्रमाणित न होने और दस्तावेज अपूर्ण होने पर आवेदन निरस्त हो जाएगा।
आवेदक को आवेदन के साथ 10 रूपये के डाक टिकट के साथ खुद का स्थायी पता लिखा हुआ लिफाफा देना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र (Jobs in Chhattisgarh) का प्रारूप और डिटेल्ड जानकारी धमतरी जिले की वेबसाइट https://dhamtari.gov.in/ पर उपलब्ध है।