बिजनौर, 7 अप्रैल। Joota Churai Ki Rasam : यूपी के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जूता चुराई कि रस्म पर दूल्हे द्वारा साली को कम रुपया देना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि दूल्हे की साली ने जूता चुराई की रस्म के लिए 50 हजार रुपये की मांग रखी थी। दूल्हे ने भी शादी की रस्म निभाते हुए 5 हजार रुपये अपनी साली को दे दिए।
हालांकि दूल्हे द्वारा कम रुपए देने पर दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को भिखारी बता दिया। इसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन के परिवार में विवाद शुरू हो गया। दूल्हे ने लड़की पक्ष पर परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
देहरादून से आई थी बारात
बता दें कि थाना नजीबाबाद के गढ़मलपुर गांव के रहने वाले खुर्शीद के घर कल देहरादून के गांव चकरावत से बारात आई थी। शादी के दौरान रस्मों के तहत जूता चुराई की रस्म भी आई। इसमें रुपयों को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में पहले कहासुनी (Joota Churai Ki Rasam)हुई, फिर दूल्हा पक्ष के साथ लड़की पक्ष ने मारपीट कर दी।
पीड़ित दूल्हे साबिर का कहना है कि जूता चुराई की रस्म के दौरान साली ने जूता वापस करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। दूल्हे ने पहले साली को 500 रुपया दिया, इसपर बात नहीं बनी तो फिर 5 हजार रुपये दिए। इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया।
जूता चुराई के रुपये को लेकर हुआ विवाद
इसी बात को लेकर बारातियों और दुल्हन के परिवार के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों पक्षों की बातचीत अचानक लड़ाई-झगड़े में तब्दील हो गई। दूल्हे साबिर ने बताया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे और परिजनों को कमरे में बंधक बनाकर कर मारपीट की।
वहीं दूसरी और दुल्हन के भाई का कहना है कि साली द्वारा रुपये मांगने पर दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि आप लोगों ने हमें दहेज में जो सोने की चीज दी है, जो वजन में काफी हल्की है। पहनने के साथ ही टूट (Joota Churai Ki Rasam)जाएगी। इस पर दुल्हन के भाई ने कहा कि आपको हमारी लड़की से प्यार है या फिर सोने से? जिस पर दूल्हे के परिवार ने जवाब दिया कि हमें रुपयों से प्यार है।
पुलिस ने कराया समझौता
आरोप है कि इतनी कहासुनी के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने लड़की के परिजनों को धमकी दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। लड़की पक्ष ने इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दे दी। इसके बाद दोनों पक्ष थाना नजीबाबाद (Joota Churai Ki Rasam)पहुंचे और पुलिस के सामने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं घटना को जानने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया है।