Jyoti Malhotra Spy Case : पाकिस्तान के लिए जासूसी करती थी यूट्यूबर ज्योति…? फॉरेंसिक रिपोर्ट में मिले PIO लिंक…ISI की योजना में निभा रही थी अहम भूमिका…

Spread the love

नई दिल्ली, 26 मई| Jyoti Malhotra Spy Case : भारत की एक चर्चित ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर देशद्रोह और पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोप लगे हैं। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में नया मोड़ तब आया जब हिसार पुलिस को ज्योति के मोबाइल फोन और डिजिटल गैजेट्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त (Jyoti Malhotra Spy Case)हुई। इस रिपोर्ट ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि ज्योति के पाकिस्तान और ISI से प्रत्यक्ष संपर्क थे।

12TB डाटा से खुला राज़

हिसार पुलिस द्वारा जब्त किए गए ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से करीब 12 टेराबाइट (TB) डिजिटल डेटा रिकवर हुआ है। इस डेटा से सामने आया है कि ज्योति चार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) के संपर्क में थी, और ये बातचीत किसी ग्रुप में नहीं बल्कि सीधे 1-ऑन-1 होती थी — यानी हर बातचीत को गुप्त रखा गया।

संदिग्ध मनी ट्रेल और ISI कनेक्शन

फॉरेंसिक रिपोर्ट में ज्योति के खातों में संदिग्ध विदेशी फंडिंग का जिक्र है, जो उसे ISI की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए मिलता (Jyoti Malhotra Spy Case)था। पुलिस का मानना है कि उसने ISI की योजना में जानबूझकर भागीदारी की, ताकि पाकिस्तान में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट और सुविधाएं मिलती रहें।

वीडियो ने खोला सुरक्षा का पर्दाफाश

हाल ही में एक स्कॉटिश यूट्यूबर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में ज्योति पाकिस्तान में दिखाई दी, जहां उसके पीछे 6-7 सुरक्षाकर्मी AK-47 जैसे हथियारों के साथ चल रहे (Jyoti Malhotra Spy Case)हैं। वीडियो में ये गार्ड्स सादे कपड़ों में दिखे, लेकिन उनकी सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल वीआईपी लेवल की थी। यह सुरक्षा पाकिस्तानी गृह मंत्रालय और ISI की अनुमति से दी गई थी।

ट्रैवल व्लॉगर या खुफिया सूत्र?

ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल “Travel With Jo” पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों में कई लोकेशन्स से व्लॉग बनाए। पहली पाकिस्तान यात्रा के बाद ही ज्योति के फॉलोअर्स और व्यूज़ में अचानक उछाल देखा गया, जिसे अब एजेंसियां संदिग्ध मान रही हैं।

गिरफ्तारी से टला बड़ा खतरा

हिसार पुलिस के अनुसार ज्योति की समय रहते गिरफ्तारी से एक बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा संकट को टाल दिया गया है। उसके डिजिटल साक्ष्य इतने मजबूत (Jyoti Malhotra Spy Case)हैं कि अब उस पर यूएपीए (UAPA) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।