Spread the love

नई दिल्ली, 20 मार्च। Kaale Ladke Ki Video : होली के बाद अब सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वीडियो किसी चीज के वायरल हो रहे हैं तो होली में रंगे लोगों के हो रहे हैं। कौन होली में कितना रंगा है और लोगों ने किस तरह से होली मनाई, उसी के सबसे ज्यादा वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वीडियो को देखा ही होगा। अभी एक ऐसा वीडियो है जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है और आप वीडियो को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे कि इस आदमी को इस तरह किसने रंग दिया।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उमसें नजर आता है कि एक आदमी किसी हैंडपंप के पास बैठा हुआ है। वो सिर से लेकर कमर तक पूरा काला नजर आ रहा (Kaale Ladke Ki Video)है। उसके ऊपर शायद कोई ऑयल डाल दिया है जो उसके शरीर पर बुरी तरह से लग गया है।

उसके शरीर पर से पानी फिसलते हुए गिर रहा है। वो अपने मुंह पर पानी फेंक रहा है लेकिन वो रंग हटने को तैयार नहीं। अब यह शख्स कौन (Kaale Ladke Ki Video)है, वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो  

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर nr_aanjna_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ओमफो किस कदर काला कर दिया (Kaale Ladke Ki Video)है। दूसरे यूजर ने लिखा- घर वाले भी पहचानने से इनकार कर रहे हैं अब। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई कितने साल ऐसे रहेगा ये। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं करना चाहिए।

View this post on Instagram

A post shared by Nr Aanjna ji (@nr_aanjna_ji)