Spread the love

बनारस, 20 जनवरी। Kabutar Wale Baba : हिंदुओं के आस्था का प्रमाण इस वक्त आपको प्रयागराज के महाकुंभ में देखने को मिल रह होगा। जहां दुनिया की मोह-माया त्याग कर एक से बड़े एक संन्यासी पहुंचे हुए हैं।

सोशल मीडिया पर रुद्राक्ष माला बेचने वाली खूबसूरत लड़की से लेकर IITian बाबा खूब छाए हुए हैं। इन सबके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कबूतर वाले बाबा भी खूब छाए हुए हैं। जिन्हें “कबूतर वाले बाबा” या फिर कबूतर संत के नाम से जाना जा रहा है।

कबूतर प्रेम को लेकर क्या बोले बाबा

वीडियो में कबूतर वाले बाबा के सिर पर एक कबूतर को बैठा हुआ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये कबूतर बाबा के साथ पिछले 9 साल से है और उनके साथ हर वक्त रहता (Kabutar Wale Baba)है। खाते-पीते, सोते-जागते हर वक्त वह बाबा के साथ रहता है।

कबूतर प्रेम को लेकर बाबा का कहना है कि कबूतर प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है। जो सभी जीवित प्राणियों के प्रति करुणा और दया का भाव सिखाता (Kabutar Wale Baba)है। बता दें कि ये कबूतर वाले बाबा जी मशहूर जूना अखाड़े के महंत राजपुरी जी महाराज हैं और इनके कबूतर का नाम हरि पुरी है।

बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बाबा जी ने अपने कबूतर के प्रति प्रेम को लेकर बताया कि उनका कबूतर उनके सिर पर पिछले 8-9 साल से सवार है और उन्हें इस बात से कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने आगे बताया कि, “जीवित प्राणियों की सेवा करना सबसे बड़ा कर्तव्य माना जाता है, जो मैं कर रहा (Kabutar Wale Baba)हूं। सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया रखना चहिए और उनकी देखभाल दिखाना हमारी ही जिम्मेदारी है।

इस जीवन में हमारा लक्ष्य जीवित प्राणियों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना ही होना चाहिए।” इस वक्त बाबा का वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। लेकिन हम आपके लिए इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किए गए @LekhramSah21745 नाम के अकाउंट से लिया है।