इंदौर, 5 जून| Kailash Vijayvargiya comment On Women : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की एक टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने युवतियों के पहनावे पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे तो कम कपड़े पहनने वाली लड़की अच्छी नहीं लगती।”
इस दौरान उन्होंने पश्चिमी देशों की सोच और भारत की परंपराओं की तुलना करते हुए कहा कि विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली महिलाओं को सुंदर माना जाता है, लेकिन “हमारे यहां अच्छे कपड़े, गहने और श्रृंगार को सुंदरता का पैमाना माना जाता है।”
विवादास्पद बयान:
“मैं मानता हूं कि महिला देवी का स्वरूप है। खूब कपड़े पहनें। मेरे साथ सेल्फी लेने बच्चियां आती (Kailash Vijayvargiya comment On Women)हैं तो मैं कहता हूं कि बेटा, अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर खिंचवाना सेल्फी।” – कैलाश विजयवर्गीय
राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं संभव:
इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों और सामाजिक संगठनों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा सकती है।
महिला अधिकार कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेता इस बयान को “संकीर्ण मानसिकता” और “महिलाओं की आजादी पर नियंत्रण की सोच” बता सकते (Kailash Vijayvargiya comment On Women)हैं।
पिछले विवाद भी चर्चा में:
गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी अपने बेबाक और विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। यह ताजा बयान आने वाले समय में राजनीतिक बहस का हिस्सा बन सकता है।
क्या कहते हैं सामाजिक मीडिया यूजर?
हालांकि बयान अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल नहीं हुआ (Kailash Vijayvargiya comment On Women)है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टिप्पणी आने वाले दिनों में ट्रेंडिंग विषय बन सकती है, विशेष रूप से युवा और शहरी मतदाता वर्ग के बीच।