नई दिल्ली, 1 अप्रैल| Kalesh In Metro : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर कुछ दिनों में एक न एक ऐसा वीडियो वायरल हो ही जाता है जो दिल्ली मेट्रो का होता है। किसी वीडियो में लोग गाना गाते हुए दिखते हैं तो किसी वीडियो में लोग रील बनाते हुए नजर आते हैं
मगर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले दिल्ली मेट्रो के अधिकतर वीडियो में लोग लड़ते हुए ही नजर आते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे तमाम वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसमें भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो क्लेश के बीच में से शुरू होता है। वीडियो में दिखता है कि एक आदमी सीट पर बैठा हुआ और वहां बहुत शोर हो रहा है। इसी बीच वह आदमी बोलता है, ‘ओ लेडीज लोगों की इन्सल्ट हो रही है यहां पर।’ वहीं सामने खड़ी महिला भी उसे चिढ़ाते हुए नजर आ रही (Kalesh In Metro)हैं। इसी दौरान एक आदमी आकर उसे शांत सीट से उठाता है।
आदमी जब उठता है तो महिला उसे कहती है, ‘नहीं नहीं बैठो ना’ और वो आदमी कहता है कि मेरा स्टेशन आ गया। इसको लेकर भी बहस होता है। वीडियो में आगे एक महिला की आवाज आती है जो उसे शांत रहने के लिए कहती है। वो कहती है कि बड़े होकर शराफत दिखाओ। इस बात पर वो बोलता है कि इनसे बड़ा हूं मैं? इसके तुरंत बाद महिला जिससे बहस हुई थी वो बोलती है कि वो तो दिख गया कि कौन बड़ा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Kalesh In Metro)है, ‘दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर एक आदमी और महिला के बीच क्लेश।’
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 28 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमेशा आदमी ही गलत होता है क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- यह एक परेशानी होती जा रही है, आदमी को भी बैठने की जगह चाहिए, हर जगह आ जाती हैं कि भैया उठ जाओगे।