Kanguva Movie: 'Kanguva' released to spoil the condition of 'Singham Again' and 'Bhool Bhulaiyaa 3'Kanguva Movie
Spread the love

Kanguva Review : साउथ के सुपरस्टार सूर्या की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva Movie) फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था। ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ पहुंच रही है। जहां अब तक बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक की फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ राज कर रही थी।

वहीं अब इस फिल्मों के धूल चटाने सूर्या-बॉबी की फिल्म ‘कंगुवा’ आ गई है। फिल्म को मिल रहे शुरुआती रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म धमाल मचाने वाली है। दरअसल सोशल मीडिया पर ‘कंगुवा’ को लेकर लोगों ने अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है।

अर्ली मॉर्निंग फिल्म के सबी शोज हाउसफुल देखे गए। वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है। ऑडियंस की तरफ से ‘कंगुवा’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग से लेकर इसके वीएफएक्स की भी खूब तारीफ हो रही है।

एक यूजर ने लिखा है, “ अभी कंगुवा (Kanguva Movie) देखी – क्या शानदार राइड है! सीन्स, एक्शन और कहानी कहने का तरीका बिल्कुल टॉप पर है. उस इंटरवल ब्लॉक ने मुझे अपनी सीट के किनारे पर खड़ा कर दिया था! अगर आप एंटरटेनिंग, अच्छी तरह से बनाए गए सिनेमा के फैंस हैं, तो इसे जरूर देखें। टीम को बधाई!

कंगुवा’ इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ यह ‘पुष्पा’, ‘सिंघम’ और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है।

मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। फिल्म को कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है।

You missed