Kanhaiya Agarwal : रायपुर कांग्रेस को चाहिए जनहित की लड़ाई लड़ने वाला दमदार नेतृत्व…कन्हैया अग्रवाल का आह्वान

Spread the love

रायपुर, 16 अक्टूबर। Kanhaiya Agarwal : रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी चर्चाओं के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह तय करना महत्वपूर्ण नहीं है कि रायपुर शहर कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बनेगा, बल्कि असली ज़रूरत इस बात की है कि शहर के ज्वलंत मुद्दों और जनहित के मामलों को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ दमदार, ईमानदार और लगातार लड़ाई लड़ी जाए।

कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर की जनता आज अराजक तत्वों के बढ़ते हौसले, हर दिन होने वाले अपराध, और नशे के फैलते मकड़जाल से परेशान है। ऐसे समय में कांग्रेस से शहर की जनता को उम्मीद है कि वह इन मुद्दों पर सशक्त नेतृत्व दे और सड़कों पर उतरकर जनहित की आवाज़ बुलंद करे।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रारंभ की गई बिजली बिल हाफ योजना, गौठान योजना, और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना जैसी जनकल्याणकारी और लोकप्रिय योजनाओं को बंद कर दिया गया है, जिससे हर वर्ग के लोग नाराज़ हैं। ऐसे समय में कांग्रेस को चाहिए कि वह जन सरोकार के मुद्दों पर संघर्ष करने वाले नेतृत्व को सामने लाए ताकि पार्टी फिर से शहर में मज़बूती से खड़ी हो सके।

कन्हैया अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि शहर में इंदिरा बैंक घोटाला, टोल प्लाजा भ्रष्टाचार, “मेरा घर वैध, फिर भी अवैध क्यों” आंदोलन, न्यूड पार्टी जैसे अश्लील आयोजनों का विरोध, तालाबों को पाटने, तथा गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के सामने अनियंत्रित चौपाटियों जैसे सैकड़ों मुद्दे हैं, जिनके खिलाफ ठोस आवाज़ उठाई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब संघर्षशील, ईमानदार और जनहित के लिए समर्पित नेतृत्व को आगे लाना चाहिए, ताकि रायपुर की जनता को फिर से यह विश्वास हो कि कांग्रेस उनके मुद्दों के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है।