नई दिल्ली, 03 अक्टूबर। Kannada Cinema : कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर गुरुप्रसाद का निधन हो गया है। गुरुप्रसाद का शव उनके बेंगलुरू स्थित अपार्टमेंट में मिला। शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है। डायरेक्टर के पड़ोसियों ने उनके घर से तेज बदबू आने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को गुरुप्रसाद का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ।
जांच में लगी है पुलिस
अधिकारियों का मानना है कि गुरुप्रसाद की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर गुरुप्रसाद की मौत कब और कैसे हुई। गुरुप्रसाद हाल ही में 52 साल के हुए थे। डायरेक्टर कथित तौर पर गंभीर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। इसका कारण लेनदारों के कथित उत्पीड़न, कई अदालती मामले और हाल में उनपर लगे आरोपों की वजह से था।
उनकी दूसरी पत्नी फिलहाल प्रेग्नेंट है। हादसे के दिन वो अपने परिवार के साथ उनके घर पर थीं। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। गुरुप्रसाद के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। उनके साथ काम कर चुके सितारे और उनके करीबी इस खबर के आने के बाद से सदमे में है।
कौन थे डायरेक्टर गुरुप्रसाद?
गुरुप्रसाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा थे। उनका जन्म 2 नवंबर 1972 को कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ था। साल 2006 में उन्होंने फिल्म ‘माता’ के साथ बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म क्लट साबित हुई। उनकी दूसरी फिल्म ‘एडेलु मंजूनाथ’ थी। दोनों ही फिल्में हिट हुईं और उन्हें ढेरों अवॉर्ड भी मिले।
इसके अलावा ‘डायरेक्टर्स स्पेशल’ और ‘रंगनायक’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था। फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ गुरुप्रसाद ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। साथ ही बहुत से रियलिटी टीवी शो जैसे ‘डांस कर्नाटक डांस’ के जज भी वो रहे थे। 2014 में गुरुप्रसाद ने ‘बिग बॉस कन्नड़ 2’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था।
मौत से पहले गुरुप्रसाद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एडेमा’ की शूटिंग में बिजी थे। अब गुरुप्रसाद की मौत के बाद इस फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक बढ़िया कलाकार (Kannada Cinema) और फिल्मकार को खो दिया है।