कन्नौज, 14 अगस्त। Kannauj Rape Case : पूर्व समाजवादी नेता नवाब सिंह के साथ पकड़ी गई महिला पूजा तोमर मीडिया ने सामने आकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूजा तोमर ने कहा कि यह नवाब सिंह यादव को फंसाने की साजिश है। आरोप लगाने वाली लड़की पुलिस को लेकर वहां आईं थी; उस समय मैं नवाब सिंह से बात कर रही थी। लड़की ने मुझसे मोबाइल मांगा था और कहा था कि मुझे मां से बात करनी है। इसके बाद उसने पुलिस को फोन लगा दिया और सारा घटनाक्रम हुआ। पूजा तोमर नामक यह महिला वायरल वीडियो में भी दिखाई दी थी। वह तिर्वा के बिनौरा रामपुर की रहने वाली बताई जा रही है।
नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद लिया बयान
पूजा तोमर ने कहा कि आरोप लगाने वाली लड़की ने किसी के बहकावे में आकर यह सारा कुछ किया है। लड़की किसी के भी बहकावे में आ जाती है, यदि कोई उसे मोबाइल देते या फिर कोई और प्रलोभन दे तो वह कुछ भी कर सकती है। पूजा ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के ही कुछ नेताओं ने यह साजिश रची है और नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह इन नेताओं के नाम भी जाहिर कर देंगी।
दरअसल रविवार देर रात कन्नौज कोतवाली क्षेत्र स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक और पूर्व सपा नेता नवाब सिंह को दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया था। एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद उसका बयान लिया गया है।
आरोपी से समाजवादी पार्टी ने किया किनारा
उधर सपा नेता की गिरफ्तारी पर एक ओर बीजेपी हमलावर है, वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि 15 साल की उम्र में लड़की कौन सी नौकरी मांगने गई थी। जबकि आरोपी नवाब सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया है। आरोप है कि लड़की पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पास नौकरी मांगने आई थी, इसी दौरान उन्होंने रेप करने की कोशिश की। समाजवादी पार्टी ने आरोपी ने नवाब सिंह से किनारा कर लिया है। कन्नौज सपा के जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि नवाब सिंह यादव इस समय समाजवादी पार्टी में नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत मामला है और सपा से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है।