Kashi Vishwanath : काशी विश्वनाथ में पीएम मोदी का ये रूप सबको किया चकित…देखिए हैरान वाली तस्वीरें

Spread the love

नई दिल्ली, 10 मार्च। Kashi Vishwanath : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी पूरी तैयारी के साथ चुनावी समर में कूद पड़ी है, वहीं खास बात है कि पीएम मोदी ने भी खुद को पूरी तरह इसमें झोंक दिया है। चुनाव आयोग, चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा करने ही वाला है, पीएम मोदी इससे पहले ही एक्टिव मोड में आ चुके हैं और कार्यकर्ताओं को भी सक्रियता के साथ जुट जाने का संदेश दिया है।

इसी कड़ी में शनिवार को शनिवार रात काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ की पूजा की, इस दौरान मंदिर का भव्य नजारा देखने योग्य था। खुद पीएम मोदी भी बाबा के रंग में रंगे नजर आए। महाशिवरात्रि से एक दिन बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ की भव्य पूजा की। माथे पर त्रिपुंड चंदन लगाए। त्रिशूल उठाए और मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

हर जगह हमारे काम की सराहना : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, हर जगह, हमारी सरकार के काम की लोगों की खूब सराहना हो रही है। उन्होंने लिखा “काजीरंगा से अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल होते हुए काशी तक! काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की और भारत की प्रगति के लिए महादेव से आशीर्वाद मांगा।

दिन की शुरुआत शांत काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और हरे-भरे चाय बागानों में हुई। इसके बाद ईटानगर जैसे सुंदर शहर गए, जहां मेरा बहुत खास स्वागत हुआ। जोरहाट में लाचित बोरफुकन की प्रतिमा देखकर मंत्रमुग्ध हो गया और वहां की सार्वजनिक बैठक में भी शामिल हुआ। इसके बाद सिलीगुड़ी में रंगारंग (Kashi Vishwanath) कार्यक्रम हुए।”