Kashmir Terror Attacks: Raipur businessman injured in Kashmir terrorist attack...! Son Shaurya confirmed... condition criticalKashmir Terror Attacks
Spread the love

रायपुर, 22 अप्रैल। Kashmir Terror Attacks : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी दिनेश मिरानिया को गोली लगने की पुष्टि हुई है। मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी निवासी हैं और हमले के वक्त अपने परिवार सहित कश्मीर घूमने गए थे।

उनके बेटे शौर्य मिरानिया ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि, “मेरे पापा को आतंकियों ने गोली मारी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत गंभीर है।” शौर्य के मुताबिक, वे परिवार सहित बैसरान क्षेत्र में मौजूद थे जब आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इलाज जारी

रायपुर में दिनेश मिरानिया के जानने वालों और व्यापारिक समुदाय में चिंता का माहौल है। जैसे ही खबर फैली, समता कॉलोनी और आसपास के इलाकों में उनके जान-पहचान वालों का जमावड़ा लग गया। परिजन लगातार फोन पर संपर्क में हैं और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।