कवर्धा, 20 मई। Kawardha Road Accident : कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 17 लोगों के निधन की खबर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दुख जताया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया “एक्स” पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है।
मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और बताया कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है
कवर्धा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बैगा आदिवासी पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर लौट रहे थे. बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि बाकी घायल हो गए. पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे। सभी कुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया (Kawardha Road Accident) गया है।