Kawasi Lakhma: Kawasi Lakhma said in Nukkad Sabha - If someone comes to give money and liquor, keep it at home and drink and dance in the streets on June 4...Listen to VIDEOKawasi Lakhma
Spread the love

जगदलपुर, 04 अप्रैल। Kawasi Lakhma : कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वह एक बार फिर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए शहर पहुंचे। वहां उन्होंने वार्डों में नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गई।

कवासी लखमा ने कहा कि, कोई भी तुम्हें पैसा, शराब देने आए तो घर मे रख लेना और 4 जून को पीकर सड़क में नाचना। उन्होंने कहा कि, कवासी लखमा जीत गया होगा।गरीबो का पैसा खाने वाली पापी महापौर भाजपा में चली गई। पापी लोग मर जायेंगे।महापौर और एमएलए नही हैं तुम्हारे पास। पुलिस आएगी तो बोलना लखमा हैं हमारे पास। भाग जाएगी (Kawasi Lakhma) पुलिस