For the first time in the history of KBC…! A person's deeds make him 'great'….this contestant is a living example… from Amitabh Bachchan to the whole world was impressed…. watch the video hereKBC
Spread the love

मुंबई, 19 अक्टूबर। KBC ‘कौन बनेगा करोड़पति’ साल 2000 से फैंस का फेवरेट बना हुआ है. क्विज शो से लोग अपने ज्ञान के दम पर ढेर सारी धनराशि लेकर गए हैं. कुछ लखपति बने, तो कोई करोड़पति बनकर शो से निकला. लेकिन सीजन 16 में कुछ ऐसा हुआ है जो पिछले 24 सालों में कभी नहीं हुआ था.

कंटेस्टेंट ने अमिताभ को किया हैरान

शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को अपने अनोखे कारनामे से चौंका दिया. दूसरे कंटेस्टेंट को मौका देने के चक्कर में कोलकाता से आए डॉ. नीरज सक्सेना ने अपना गेम बीच में ही छोड़ दिया. उन्होंने अमिताभ से गेम छोड़ने का निवेदन किया. कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस भी हक्की-बक्की रह गई.

कंटेस्टेंट नीरज सक्सेना JSI यूनिवर्सिटी के PRO चांसलर हैं. उनकी उपलब्धियां सुनकर बिग बी इंप्रेस हुए. उन्होंने बताया कि वो भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुके हैं. अब्दुल कलाम उनके बॉस रह चुके हैं जिनके साथ उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया हुआ है. 

नीरज ने जीती कितनी धनराशि?

नीरज सक्सेना शो में काफी अच्छा खेल रहे थे. वो 6,40,000 की धनराशि जीत चुके थे लेकिन इसी बीच उन्होंने एक चौंका देने वाला फैसला सुनाया. नीरज शो को बीच में ही क्विट करने का फैसला बिग बी को बताते हैं. वो ऐसा इसलिए करते हैं ताकि गेम शो में आए दूसरे कंटेस्टेंट्स को एक बार खेलने का मौका मिल सके.

कंटेस्टेंट की अमिताभ से अपील

नीरज सक्सेना ने कहा, ‘सर एक निवेदन है, मैं इस पायदान पर क्विट करना चाहूंगा. मैं चाहता हूं कि बाकी जो बचे हुए कंटेस्टेंट हैं उनको मौका मिले. यहां सब हमसे छोटे हैं, जो प्राप्त है वो पर्याप्त है.’ कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर होस्ट अमिताभ थोड़ी देर के लिए हक्के बक्के रह गए.

बिग बी कहते, ‘सर हमने पहले कभी ये उदाहरण नहीं देखा. ये आपकी महानता और बड़ा दिल है और हमने आपसे आज बहुत कुछ सीखा है. हम अपनी जनता को बताना चाहते हैं कि ये पहला अवसर है इस पूरे खेल के दौरान जो 20 से ज्यादा वर्षों से चला आ रहा है. किसी कंटेस्टेंट ने अपने साथियों के लिए ये गेम क्विट नहीं किया है.’ नीरज का ये स्वभाव देखकर वहां मौजूद ऑडियंस ने भी उनके इस काम की खूब सराहना की.