पटना, 6 जून। Khan Sir Merried Viral Video : चलो हटो मियां-बीवी के बीच में कहां आ रहे हो! जी हां कुछ ऐसा ही मोमेंट क्रिएट हुआ, ‘खान सर’ के रिसेप्शन पार्टी में। दरअसल, हुआ यूं कि Physics wallah के संस्थापक अलख पांडेय सर स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटो शूट करवाने गए थे लेकिन गलती से वे खान सर और उनके बीवी के बीच में खड़े हो गए।
जिसके तुरंत बाद खाना सर ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें साइड किया। मानो जैसे वे बोल रहे हो कि, “मियां-बीवी के बीच में कहां घुसे चले आ रहे हो भाई!” यह मजेदार पल किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
स्टेज पर दिखा मजेदार किस्सा
वीडियो में देखा जा सकता है कि अलख पांडेय सर, जो अपने हंसमुख अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, वे फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर (Khan Sir Merried Viral Video)चढ़े। इसी दौरान उत्साह में वो थोड़ा ज्यादा ही जोश में आ गए और गलती से खान सर और उनकी नई-नवेली बीवी के बीच में जा खड़े हुए।
बस, फिर क्या था? खान सर, जो अपने लाजवाब सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर हैं, तुरंत बोले, “अरे भाई, मियां-बीवी के बीच में कहां आ रहे हो?” और हंसते हुए अलख को साइड कर (Khan Sir Merried Viral Video)दिया। ये देखकर वहां मौजूद हर शख्स हंसी से लोटपोट हो गया। अब अलख पांडेय भी कहां पीछे रहने वाले थे? उन्होंने भी हंसते हुए इस पल को एन्जॉय किया।
वीडियो शेयर कर लोगों ने अलख सर की ले ली मौज
इस वाकये ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। स्टूडेंट्स से लेकर फैंस तक, सबने इस पल को ‘एपिक’ बताया। कोई मीम्स बना रहा था, तो कोई कमेंट्स में लिख रहा था, “अलख सर, आप तो Physics के साथ-साथ Chemistry में भी फेल हो गए।” बता दें कि खान सर के रिसेप्शन में मेहमानों की लिस्ट में बड़े-बड़े नाम थे। जिसमें तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खान सर की हुई थी शादी
मालूम हो कि, खान सर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चुपके से शादी कर ली थी और इस बात की जानकारी उन्होंने सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को अपने क्लास के दौरान दी थी। जिसके बाद उस क्लास की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो (Khan Sir Merried Viral Video)गई। तब जाकर दुनिया वालों को इस शादी के बारे में पता चला। उस वायरल वीडियो में खान सर ने अपने स्टूडेंट्स के लिए एक अलग से पार्टी रखने की भी घोषणा की थी। जहां उन्होंने अपने छात्रों के साथ मिलकर पार्टी की तारीख 6 जून को तय की है।