ग्वालियर, 7 नवंबर। Kharge ki Sabha : ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का पारा उस वक्त आसमान पर पहुंच गया जब उन्होंने मंच पर अपनी कुर्सी पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष को बैठे देखा। फिर क्या था सुरजेवाला भड़क गए और मंच से उतरकर जाने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल भी हो रहा है।
ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के दौरान मंच पर लगी रणदीप सुरजेवाला की कुर्सी पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष बैठे हुए थे। सुरजेवाला मंच पर पहुंचे और अपनी कुर्सी पर दूसरे को बैठा देखा तो वो भड़क गए। सुरजेवाला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था और वो मंच से उतरकर वापस जाने लगे।
सुरजेवाला को जाते देख कार्यकारी जिला अध्यक्ष उठे और उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन सुरजेवाला ने उन्हें पकड़कर जबरदस्ती पर कुर्सी पर बैठा दिया। इसके बाद महाराज पटेल ने लगातार मन्नत की और किसी तरह सुरजेवाला को रोका। इसी बीच खड़गे ने भी इशारा कर सुरजेवाला को बैठने का इशारा किया। तब कहीं जाकर सुरजेवाला (Kharge ki Sabha) अपनी कुर्सी पर जाकर बैठे।