मुरैना, 21 जुलाई। Kid Hanged for Reel : रील बनाने के लिए एक 11 साल का लड़का खुद फांसी के फंदे से लटक गया, जिसकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना मुरैना के अंबाह कस्बे की शनिवार की शाम है। बच्चे के परिजनों ने साथ खेल रहे दूसरे बच्चों पर मारपीट करने के आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर, घटना के दौरान प्रयोग किए मोबाइल को जब्त कर लिया है।
अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था बच्चा
अंबाह के लेन रोड पर रहने वाले रवि परमार का 11 वर्षीय बेटा करन शनिवार की शाम घर से खलने के लिए निकला था, वह मोबाइल लेकर पास की कॉलोनी के खाली प्लाटाें में चला गया, जहां कॉलोनी के और भी बच्चे थे। खाली प्लॉट में लगे एक पेड़ के आसपास बच्चे मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।
इस दौरान बच्चों ने रस्सी का फंदा बनाया, जिसको गले में फंसाकर कृष्णा वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाने के दौरान पेड़ की डाल से पैर फिलसने के कारण वह फंदे पर लटक गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
बच्चे के परिजनों ने कॉलोनी के ही बच्चे (Kid Hanged for Reel) व कुछ लोगों पर मारपीट करने के आराेप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने वह मोबाइल जब्त कर लिया जिसमें कृष्णा वीडियो बना रहा था। अंबाह टीआइ सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि वीडियो बनाते समय कृष्णा फंदे पर लटक गया, जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल इस मामले में मर्ग का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।