ग्वालियर, 14 फरवरी। Kidnap Of Kid : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से किडनैप किए गए बच्चे को पुलिस ने मुरैना से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है। बच्चे को देखकर माता-पिता के आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं। बच्चा मिलने के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
गोद में बच्चे को लेकर उसके घर पहुंचे आईजी-डीआईजी
मुरैना से बरामद किए गए बच्चे को अपनी गोद में लेकर आईजी और डीजीआई उसके घर पहुंचे। पुलिस की दबिश देख बदमाश बच्चे के छोड़कर फरार हो (Kidnap Of Kid)गए। पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ता बच्चे को काजी बसई गांव में एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर फरार हो गए। बच्चे को सबसे पहले रोते हुए रिक्शेवाले ने देखा। उसने गांव के सरपंच को बच्चा सौंप दिया। सरपंच में मामले की जानकारी पुलिस को दी।
कल हुआ था बच्चे का अपहरण
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ग्वालियर से 6 साल के मासूम का अपहरण हो गया था। सूचना के बाद पुलिस मुरैना, भिंड और ग्वालियर में अलग-अलग जगह आरोपियों की तलाश कर रही (Kidnap Of Kid)थी। सीसीटीवी की मदद से पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी मुरैना की तरफ बच्चों को ले गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी बच्चों को छोड़कर मौके से भाग निकले। मुरैना के काजी बसई गांव में ईट के भट्टे के पास आरोपी बच्चे को छोड़कर भाग गए।
बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी महिला
पुलिस के अनुसार, सुबह 8:00 बजे मुरार सीपी कॉलोनी से महिला अपने बच्चे को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी। उसी समय दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया (Kidnap Of Kid)था। आईजी ने बदमाशों की जानकारी देने वाले को तीस हजार इनाम देने की घोषणा की थी।
घटना के दौरान महिला ने बेटे को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और लड़खड़ाकर सड़क पर ही गिर गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चे के पिता गुड़ – शक्कर के थोक कारोबारी हैं।
पुलिस और सीएम मोहन जिंदाबाद के लगे नारे
अगवा हुए बच्चे को लेकर आईजी जब मुरार कॉलोनी पहुंचे तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी भी की। पुलिस और सीएम मोहन यादव जिंदाबाद के नारे काफी देर तक लोग लगाते रहे।
यहां देखें वीडियो