सोनभद्र| हाथ-पैर बंधे, गले में बेल्ट, मुंह पर टेप… यूपी के सोनभद्र में जैसे ही घरवालों को बेटी का ऐसा वीडियो मिला, उनके होश उड़ गए| उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी (Kidnape) दी. दावा किया गया कि बेटी का अपहरण हुआ है| किडनैपर ने ये वीडियो भेजकर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी है| ऐसे में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन जांच में जो सच्चाई सामने आई वो चौंकाने वाली है|
दरअसल, सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र से पिछले सप्ताह 19 वर्षीय एक युवती लापता हो गई थी| इस बीच उसके भाई को संदिग्ध किडनैपर से फिरौती मांगने का वीडियो (Kidnape) मिला| इस वीडियो में युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वो परिजनों से बचाने की गुहार लगा रही थी| सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मंगलवार सुबह (26 नवंबर) युवती को सकुशल बरामद कर लिया|
सोनभद्र पुलिस के अनुसार, भाई को भेजे गए वीडियो में युवती के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उसके गले में बेल्ट बंधी हुई (Kidnape) है| वह अपने परिवार और पिता से उसे छुड़ाने की अपील कर रही है. बदले में किडनैपर को रकम देने को कह रही है|
पड़ोसी संग चली गई थी युवती
एसपी अशोक कुमार मीना ने बताया कि 22 नवंबर को स्थानीय म्योरपुर थाने में एक पिता द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 (अपहरण, बहला-फुसलाकर ले जाना या शादी के लिए महिला को मजबूर करना आदि) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी| इसके बाद 25 नवंबर (सोमवार) को युवती के भाई के के फोन पर एक वीडियो आया, जिसमें युवती ने परिवार से अपहरणकर्ताओं की मांगें मानने की अपील कर रही थी|