भोपाल, 29 अक्टूबर। Kidnapped Child : राजधानी भोपाल में कन्या भोज के बहाने अगवा हुई दो बच्चियों के मामले में भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से एक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है, ऐसा माना जा रहा है कि मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
भोपाल में बच्चियों के अपहरण का मामला
गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस को मिली चार दिन की रिमांड, पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे। गिरफ्त में आई महिला कुमारी शक्ति देवी झोलाछाप डॉक्टर बताई जा रही है, जो नर्सिंग होम चलाती है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वह अपने नर्सिंग होम में अवांछित रूप से डिलीवरी भी करवाती थी। आरोपी महिला बच्चे चोरी गैंग में शामिल रही है।
माता मंदिर से अगवा हुई थी बच्चियां
गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को कन्या भोज के दौरान इन दोनों बच्चियों को भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर से अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद बच्चियों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस की टीम ने शहर के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इस दौरान मर्सिडीज कार मिली जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपियों के साथ दोनों बच्चियों के अलावा दो और बच्चियां मिली थी। बता दें बच्चियों की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने बच्चियों का मुंडन करा (Kidnapped Child) दिया था।