Kidnapping of Bastar Fighters Soldier : नक्सलियों के कब्जे में है जवान शंकर, माड़ डिवीजन कमेटी ने दी जानकारी

Spread the love

बस्तर। Kidnapping of Bastar Fighters Soldier : बस्तर फाइटर्स के आरक्षक शंकर कुड़ियम का अपहरण नक्सलियों के माड़ डिवीजन कमेटी ने कर लिया है। नक्सलियों ने आरक्षक शंकर कुड़ियम का अपहरण 29 सितंबर को किया था। शंकर अपने दोस्त के साथ भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी घाट गया हुआ था। जवान के परिजनों व सर्व आदिवासी समाज की अपील के बाद नक्सलियों की माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव अनिता मंडावी ने प्रेस नोट जारी कर अपहरण की जिम्मेदारी ली है।

प्रेस नोट में नक्सली संगठन ने जवान शंकर का अपहरण कर अपने चंगुल में रखने की जानकरी दी है। वहीं, दूसरी ओर बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि आरक्षक शंकर कुड़ियम 29 सितंबर ड्यूटी के बाद अपने परिचित को छोड़ने के लिए गए थे और वापस नहीं लौटे। आरक्षक के साथियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरक्षक शंकर कुड़ियम अपने मित्र के साथ उसपरी घाट पर गये थे। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटे हैं।

उन्होंने बताया कि इस बारे में यह जानकारी हुई है कि आरक्षक का अपहरण माड़ डिवीजन कमेटी द्वारा किया गया है। एसपी ने अपेक्षा की है कि जनमानस की भावनाएं और समाज परिवार की अपील को ध्यान में रखते हुए आरक्षक को शीघ्र ही मुक्त कर दिया जायेगा।