Killer Adopted Son : सारंगढ़-बिलाईगढ़ से हृदय विदारक घटना…! दत्तक पुत्र ने कर दी अपनी बुजुर्ग मां की हत्या…ऐसे खुला राज

Spread the love

सारंगढ़/बिलाईगढ़, 21 जुलाई। Killer Adopted Son : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया। यहां एक दत्तक पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां की हत्या की सुपारी दी। सुपारी किलरों ने बेटे और बहू की मौजूदगी में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

यह वारदात सरसींवा थाना क्षेत्र के पड़रीपाली गांव की है। मृतका मंझली बाई को उसके गोद लिए बेटे भजनलाल (48 वर्ष) और बहू नोनी बाई (45 वर्ष) ने योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतार दिया।

भजनलाल ने पहले फर्जी तरीके से मां की जमीन अपने नाम करवा ली थी। जब मंझली बाई को इसका पता चला तो उन्होंने थाने और कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। इससे नाराज बेटे और बहू ने उसे सबक सिखाने के लिए कई बार मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

थाने में नहीं हुई कार्रवाई

हत्या से एक-दो दिन पहले बुजुर्ग महिला ने थाने में बेटे-बहू की शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच, बेटे ने मां की हत्या की साजिश रची और गांव के दो युवकों को ₹40,000 की सुपारी दे दी।

हत्या का वीभत्स तरीका

16 जुलाई की रात, सुपारी किलर राज कुर्रे (20 वर्ष) और साजन दास (24 वर्ष) ने भजनलाल और नोनी बाई की मौजूदगी में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। अगले दिन बेटे ने इस मौत को सामान्य बताकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर बेटे से कड़ी पूछताछ की। आखिरकार भजनलाल टूट गया और हत्या की साजिश कबूल कर ली।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला राज

एएसपी निमिषा पांडेय ने बताया कि 17 जुलाई (Killer Adopted Son) की सुबह महिला की मौत की खबर गांववालों को मिली। पहले इसे सामान्य मौत माना गया लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर चोट के निशान मिले। इसके बाद पुलिस को हत्या का शक हुआ पुलिस ने महिला के बेटे 19 जुलाई को हिरासत में लिया सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

चार आरोपी गिरफ्तार

  • भजनलाल (बेटा)
  • नोनी बाई (बहू)
  • राज कुर्रे (सुपारी किलर)
  • साजन दास (सुपारी किलर)
    को गिरफ्तार कर लिया है। चारों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर जांच जारी है।