Killer Father: A very horrific incident in Janjgir-Champa...! Father beat his daughter to death...People with weak hearts should not watch this gruesome videoKiller Father
Spread the love

जांजगीर-चांपा, 18 अगस्त। Killer Father : जांजगीर चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी और बेरहमी पिता ने अपने दो बच्चों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि निष्ठुर पिता ने बच्चों पर लात-घुसे, डंडा और बेल्ट से ताबड़तोड़ वार किया।

आरोपी के इस खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल यह घटना चाम्पा मिशन फाटक के पास की है। जानकारी के मुताबिक, मिशन फाटक भोजपुर निवासी सलमान अली (35) मैकेनिक का काम करता है। उसकी दो बेटियां अलीशा परवीन (8) और अलीना परवीन (9) थीं। पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार दोपहर दोनों बहनों में झगड़ा हो रहा था। इसके चलते सलमान को गुस्सा आ गया और वह दोनों बच्चियों को बेरहमी से पीटने लगा।

पड़ोसियों ने बताया कि, चीख-पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचे। वहां सलमान दोनों बेटियों को हाथ-मुक्के और बेल्ट से पीट रहा था। दोनों के शरीर में चोट के निशान पड़ गए हैं। दोनों बहनों की हालत गंभीर थी, जिन्हें तत्काल BDM अस्पताल लेकर पहुंचे।

अस्पताल में दूसरी बेटी दर्द से तड़प रही

अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद छोटी बेटी अलीशा परवीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बेटी दर्द से तड़प रही थी। अस्पताल में घायल बेटी नर्स से कह रही है कि रुकिए अंटी रुकिए। मेरे को दर्द हो रहा है। तो नर्स कह रही है कहीं नहीं जा रही बेटा। बताया जा रहा है कि जिस पिता ने बेरहमी से पीटा उसी के कहने पर बेटी ने इंजेक्शन लगवाया। इसके पहले वह इंजेक्शन नहीं लगवा रही थी। मां मिलने पहुंची तो बच्ची ने उसे भगा दिया। डॉक्टरों और पड़ोसियों ने घटना की जानकारी चांपा पुलिस को दी। पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

हिरासत में आरोपी पिता

पिता के इस खौफनाक वारदात (Killer Father) से अलीषा परवीन 8 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बहन अलिना परवीन गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, जिसका बीडीएम अस्पताल चांपा में ईलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में चांपा पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि न्यायधानी में इस तरह का मामला बढ़ता ही जा रहा है। लगातार क्राइम के बढ़ते केस से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस का खौफ भी लोगों से हटता दिखाई दे रहा है।