Killer Husband: Shocking case...! Father killed mother and hanged her in front of 4 year old innocent child...daughter revealed the secret by making a drawingKiller Husband
Spread the love

झांसी, 18 फरवरी। Killer Husband : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया है। दरअसल, झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी शिव परिवार कालोनी में रहने वाली 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली के पति संदीप बुधौलिया ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन उनकी 4 साल की बेटी ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी सन्न रह गई।

मासूम बेटी ने ड्रॉइंग कर खोला हत्या का राज

बच्ची ने भीड़ के बीच सादे पेपर पर ड्रॉइंग कर बताया (Killer Husband) कि पापा किस तरह से मम्मा को मारते थे। इसके बाद उसने बयान देते हुए बताया कि पापा ने मम्मा को मारकर फांसी पर लटका दिया है। सोनाली का शव मिलने पर उसके मायके वालों ने पति और ससुरालियों पर उसे मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया था।

ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेजकर छानबीन शुरु कर दी थी। शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वाले सोनाली का शव बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट ले गए। यहां मायके वालों ने आरोपी पति को सोनाली का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए भगा दिया। साथ ही कहा कि सारी रस्में मृतका के भाई करेंगे और मुखाग्नि 4 साल की बेटी दृश्यता देगी।

बेटी ने बनाई मां की हत्या की तस्वीर

इसके बाद दृश्यता ने पुलिस को जो बताया उसकी तस्वीर भी एक कागज पर उतार दी। उसने कागज पर एक तस्वीर बनाई तो पुलिस हैरान रह गई। इसमें उसकी मां फांसी पर झूल रही थी लेकिन फंदे के पास एक अन्य हाथ था। पुलिस  ने पूछा- बेटा ये हाथ किसका है तो बच्ची ने बताया- पापा का। पापा ने मम्मा को पहले मारा और फिर फांसी पर लटका दिया। 4 साल की मासूम ने ये सब अपनी आंखों से देखा है, ये अपने आप में डरा देने वाली बात है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सोनाली के पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच झगड़ा होता था और इसी चलते सोनाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

बच्ची ने दी मां को मुखाग्नि

इसके बाद बेटी ने फूल और मलाएं चढ़ाकर आखिरी बार मां के शव को छुआ और मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार किया। यह दिल पिघला देने वाला नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों को आंसू निकल पड़े। अंतिम संस्कार के बाद सोनाली की  4 साल की बेटी दृश्यता ने कहा कि- मैंने मम्मा का अंतिम संस्कार किया है, क्योंकि पापा नहीं आए थे। पापा ने मम्मा को मार दिया था।इसलिए वह नहीं आए। पुलिस उनको ढूंढ कर जेल में डाल देगी।

‘मैंने कहा था मम्मा को हाथ लगाओगे तो तोड़ दूंगी’

दृश्यता ने बताया कि पहले पापा ने मम्मा को  मारा है फिर उन्हें फांसी लगा दी। फांसी लगाने के बाद उनके सिर में गुम्मा मारा।फिर एक बोरी में बंद करके उनको फेंक दिया।  मैने उनसे कहा कि मेरी मम्मा को हाथ लगाओगे तो तोड़ दूंगी। वह इसलिए मारते थे कि वह मर जाए और बेटी का भी ऐसा ही हाल कर दूं।

इधर, आंखों में आंसू लिए सोनाली के पिता कहते हैं कि साल 2019 में बेटी की शादी की थी। शादी वाले दिन ही तिलक था, जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए नकद दिए थे और अंगूठी और जंजीर भी दी थी। शादी में ही सोनाली के ससुराल वालों ने विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन रिश्तेदारों के कहने पर उसकी विदाई की। इसके बाद वह चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे, जिस पर उन्होंने असमर्थता जताई। कार की मांग को लेकर अक्सर परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते थे। इसकी शिकायत थाने में करते हुए हमने मामला भी दर्ज कराया था। करीब दो साल केस चला है।

बेटी हुई तो सोनाली को नर्सिंग होम में छोड़ गया था संदीप

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद काफी प्रयास (Killer Husband) के बाद सोनाली के ससुराल वालों ने राजीनामा कर लिया। जब सोनाली की बेटी हुई थी तो पति ने कहा कि बेटा क्यों नहीं हुआ और फिर बेटी को छोड़कर चले गए। जब हमें पता चला तो हमे नर्सिंग होम का पेंमेंट कर उसे अपने घर ले गए। अभी बेटी मामा के लड़के की शादी में समथर गई थी। यहां से पति ने उसे बुला लिया।सुबह उनके पास फोन आया कि लड़की की तबीयत खराब हो गई। कुछ देर बाद फिर फोन आया कि सोनाली ने फांसी लगा ली। यह सुनते ही हम यहां आ गए और देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी।