गोवा, 11 जनवरी। Killer Mom : गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में सूचना सेठ ने पुलिस पूछताछ में हैरान कर देने वाली बातें कहीं। उसने गोवा की यात्रा इसलिए की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वेंकटरमन अपने बेटे से न मिले। इतना ही नहीं सूचना ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका बेटा चिन्मय पति जैसा दिखता है और अलग हो चुके पति की याद दिलाता है।
ये बात भी सामने आई है कि बच्चे के पिता वेंकटरमन ने शनिवार को सूचना को कॉल की थी। उसने रविवार को समय बिताने के लिए बच्चे को बेंगलुरु के राजाजीनगर स्थित अपने घर लाने की जानकारी दी थी। हालांकि, सूचना ने अपने पति के घर जाने से इनकार कर दिया। उसने वेंकटरमन से बेंगलुरु के सदाशिवनगर के पास पब्लिक प्लेस पर मिलने के लिए कहा था।
पिता विभिन्न माध्यम से बेटे से बात करने की कोशिश की
इस पर वेंकटरमन सुबह 11 बजे पहुंचे। 2 घंटे से अधिक समय तक सदाशिवनगर में इंतजार किया। मगर, सूचना नहीं आई।उन्होंने उसे कॉल, मैसेज और ईमेल करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वो काम के सिलसिले में इंडोनेशिया चले गए।
जिस दिन सूचना ने गोवा के सर्विस अपार्टमेंट में बेटे की हत्या की, उससे एक दिन पहले वेंकरमन ने सूचना को वीडियो कॉल की थी। वो अपने बेटे से बात करना चाहता था। उस समय सूचना ने कहा था कि वो अपने बेटे से मिल सकते हैं लेकिन इसके अगले ही दिन उसने बेटे का गला घोंटकर उसे मार डाला।
2020 में पति-पत्नी में झगड़ा होना शुरू हो गया। मामला कोर्ट तक पहुंचा तो बेटे की कस्टडी मां को मिली। इसके बाद से ही सूचना अपने बेटे को पति वेंकटरमन से मिलने नहीं देती थी। वेंकटरमन ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी डाली। जिस पर हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया कि हर रविवार को वेंकटरमन (Killer Mom) अपने बेटे से मिल सकेंगे।