झुंझुनूं, 18 मार्च। Killer Mother : राजस्थान के झुंझुनूं जिले के वार्ड नंबर 53 नयाबास में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही 17 दिन की मासूम बच्ची को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला निशा उर्फ आचकी देवी दूसरी बार बेटी पैदा होने से नाराज थी। बेटे की चाहत में उसने नवजात को पानी की कुंड में डुबोकर मार डाला।
परिवार वालों को सुनाई झूठी कहानी
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में सिर्फ निशा, उसकी दो साल की बेटी और 17 दिन की नवजात थी। बाकी परिवार के सदस्य खेतों में काम करने गए हुए थे। सुबह करीब 9 बजे निशा ने अपने जेठ को फोन करके बताया कि कोई उसकी बेटी को उठा ले गया है।
यह सुनते ही घर में हड़कंप मच गया। परिजन तुरंत घर पहुंचे और बच्ची की हर जगह तलाश करने लगे, लेकिन कोई सुराग नहीं (Killer Mother)मिला। जब पानी की होद का ढक्कन खोला गया, तो उसमें मासूम का शव तैरता हुआ मिला।
शक होने पर पुलिस ने की पूछताछ
परिजन पहले इसे हादसा मान रहे थे, लेकिन पुलिस को इसमें साजिश का अंदेशा हुआ। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। दरअसल, घटना के समय घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बच्ची इतनी छोटी थी कि वह खुद चारपाई से गिरकर कुंड तक नहीं पहुंच सकती थी।
कुंड का ढक्कन बंद था, जिससे साफ था कि कोई बाहरी व्यक्ति उसे वहां नहीं डाल सकता था। घर की चारदीवारी भी ऊंची थी, जिससे किसी बाहरी व्यक्ति का अंदर घुसना संभव नहीं था। जब परिजनों ने निशा से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
बेटे की चाहत में की मासूम की हत्या
पुलिस पूछताछ में निशा ने स्वीकार किया कि वह बेटे की चाहत रखती थी। उसकी पहली संतान बेटी थी, लेकिन दूसरी बार भी बेटी होने से वह नाराज (Killer Mother)थी। उसने परिजनों से कहा कि “बेटा होना चाहिए था, ये क्यों आ गई?”
वहीं इस हृदयविदारक अपराध के बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम के पिता पंकज सैनी की शिकायत पर निशा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।