Killer Mother Suchna Seth: Revealed in post mortem...! The mother made the innocent child unconscious by giving him cough syrup...so that the child neither struggled nor cried.Killer Mother Suchna Seth
Spread the love

पणजी, 10 जनवरीKiller Mother Suchna Seth : चार साल के मासूम बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम उससे लगातार मर्डर केस के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रही है।

एक घाघ महिला की तरह बिल्कुल शांत बैठी रहती है। यहां तक कि उसका कहना है कि उसने अपने बेटे का कत्ल नहीं किया है। उसने अभी तक अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है, लेकिन ये माना है कि उसके पति के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे। वो गोवा अपने बच्चे को घुमाने लाई थी, क्योंकि बीच पर खेलना उसे पसंद था।

दूसरी तरफ गोवा के सोल बनयान ग्रैंड होटल में तलाशी के दौरान पुलिस को कफ सिरफ की दो बोतल मिली है। एक बोतल कफ सिरप सूचना सेठ अपने साथ लेकर आई थी, जबकि दूसरी उसने होटल के स्टाफ से कहकर मंगाया था। इसके बाद मर्डर की एक नई थ्योरी सामने आ रही है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारोपी सीआईओ ने पहले अपने बेटे को कफ सिरप पिलाकर अचेत कर दिया होगा। उसके बाद तौलिए या तकिए से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी होगी। कफ सिरप के नशे में होने की वजह से बच्चे ने न तो कोई संघर्ष किया, न ही रोया-चिल्लाया। इस तरह हत्याकांड को बड़े आराम से अंजाम देने के बाद वो गोवा से बंगलुरु के लिए निकल गई।

इस वारदात के सामने आने के बाद अनुमान लगाया गया था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट सूचना सेठ मानसिक तौर पर ठीक नहीं होगी। गिरफ्तारी के बाद उसने खुद पुलिस से कहा था कि वो डिप्रेशन में है, लेकिन पुलिस हिरासत में वो बिल्कुल नॉर्मल लग रही है। यहां तक उन्हीं सवालों के जवाब दे रही है, जिसे देना चाहती है।

उसके वकील ने बताया कि स्टार्ट कंपनी माइंडफुल एआई लैब (Killer Mother Suchna Seth) शुरू करने के बाद उसका काम ठीक नहीं चल रहा था। पति के साथ हो रहे झगड़े की वजह से भी वो परेशान रहती थी। यह भी बताया गया है कि कोर्ट के फैसले के बाद उसे लग रहा था कि उसके बेटे को पति छीन लेगा। इसे वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी।