Killer Pet German Shepherd : पालतू जर्मन शेफर्ड ने अपनी मालकिन को दी दर्दनाक मौत…! मरते दम तक नोचते रहा

Spread the love

कानपुर, 19 मार्च। Killer Pet German Shepherd : कानपुर के विकास नगर में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने अपनी 80 वर्षीय मालकिन पर हमला कर उनकी जान ले ली। फिलहाल नगर निगम की टीम ने कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद एक बार फिर पालतू कुत्तों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार को मोहनी देवी घर के आंगन में थीं। तभी उनका कुत्ता उन पर टूट पड़ा. परिवार वालों को पहले लगा कि कुत्ता किसी बाहरी व्यक्ति पर भौंक रहा है, लेकिन जब उन्होंने चीखें सुनीं, तो बाहर भागे. तब तक कुत्ते ने महिला के चेहरे और पेट, कमर पर गंभीर घाव कर दिए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चे की तरह पालती थीं मोहनी देवी

सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद ने पुलिस और नगर निगम को बुलाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने काफी प्रयास के बाद कुत्ते को काबू में कर लिया।बताया जाता है कि मोहनी देवी कुत्ते को अपने बच्चे की तरह पालती थीं, लेकिन वही उनकी मौत का कारण बन गया।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कुत्ते ने अचानक हमला (Killer Pet German Shepherd) क्यों किया। यह घटना पालतू कुत्तों को पालने की सुरक्षा पर नई बहस खड़ी कर दी है।स्थानीय पार्षद ने मांग की है कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए। साथ ही जिनके घर में भी पालतू कुत्ते हैं उन्हें भी सतर्क रहना चाहिए।