Killer Wife: Saurabh was blindly in love...! Distressed mother demanded death penalty for her murderous daughter... Accused beaten up in police custody... Watch VideoKiller Wife
Spread the love

मेरठ, 19 मार्च। Killer Wife : सौरभ की बेरहमी से हत्या के बाद मुस्कान की मां कविता और पिता प्रमोद रस्तोगी बेटी के कृत्य पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे है। कहा कि मुस्कान से सौरभ एकतरफा प्यार करता था। उसने अपनी नौकरी और परिवार दोनों छोड़ दिए थे।

पिता की करोड़ों की संपत्ति पर ठोकर मार दी थी। उसके बाद भी साहिल शुक्ला के चक्कर में पड़ गई। उसने मुस्कान को नशे का आदी बना दिया। साहिल शुक्ला के चक्कर में आने के बाद मुस्कान ने दस किलो वजन भी कम कर लिया था।

हमे लग रहा था कि सौरभ के लंदन में होने की वजह से मानसिक तौर पर परेशानी से वजन कम हुआ है। उसने ऐसे जीवन साथी को खो दिया है, जो खुद से ज्यादा उसे प्यार करता था। ऐसे इंसान को जीने का कोई हक नहीं है। उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मुस्कान से हत्या की जानकारी मिलने के बाद खुद ही उसे लेकर थाने पहुंच गए थे।

हालांकि लंदन जाने से पहले सौरभ को कहा था कि मुस्कान को हमारे घर पर छोड़ दो। वह किराए के मकान में दोपहर को एक बजे उठती थी। अपनी दिनचर्या तक खराब की हुई थी। सौरभ उसके बाद भी मुस्कान की हर बात मानता था। ऐसी बेटी से अच्छा होता कि वह पैदा ही नहीं होती। अब सौरभ की निशानी समझकर पीहू की अच्छी परवरिश करेंगे।

पुलिस कस्टडी में हत्यारोपितों की पिटाई 

साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को पुलिस ने शाम के समय एसीजेएम टू की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को रिमांड बनाकर जेल भेजने के आदेश दिए। इसी बीच कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं की भीड़ जमा हो गई।

उन्होंने कोर्ट से बाहर निकलते समय जीप में बैठाने के दौरान साहिला शुक्ला और मुस्कान की पिटाई कर दी। बीच बचाव में आए पुलिसकर्मियों से भी नोक झोंक हुई। हालांकि घेराबंदी करने के बाद पुलिस दोनों हत्यारोपितों को कोर्ट से सीधे जेल लेकर निकल गई।

मां ने ही पुलिस को बताई सच्चाई

जब पीहू ने मुस्कान से बार बार पिता सौरभ से वीडियो काल (Killer Wife) कराने की जिद की। तब मुस्कान टूट गई। उसने अपनी मां कविता को पूरे मामले की जानकारी दी। मां और पिता प्रमोद रस्तोगी उसे लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गए। मुस्कान और साहिल की निशानदेही पर ड्रम के अंदर से शव बरामद किया।