कानपुर, 23 मई। Killer Wife : कानपुर के साध क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में 11 मई को हुई धीरेंद्र नामक शख्स की हत्या का सनसनीखेज खुलासा सात दिन बाद हुआ है। मृतक धीरेंद्र की पत्नी रीना और उसका भतीजा प्रेमी सतीश हत्या के आरोपी निकले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद पत्नी ने निर्दोष पड़ोसियों पर आरोप मढ़ दिए थे और उन्हें जेल भिजवा दिया गया था। अब जब सच्चाई सामने आई है तो पूरा गांव स्तब्ध है।

धीरेंद्र पासी की पत्नी रीना और उसके भतीजे सतीश के बीच अवैध संबंध थे। धीरेंद्र ने इस रिश्ते को जान लिया था और घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहे थे। इससे बचने के लिए रीना और सतीश ने मिलकर धीरेंद्र की हत्या की साजिश रची। रीना ने धीरेंद्र के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और उसे बाहर बिस्तर पर लिटा दिया। जब वह बेहोश हो गया, तो सतीश ने लकड़ी के डंडे से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने खून के धब्बे साफ किए और साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।

भतीजे से हुई 40 बार बातचीत
पुलिस को जांच में शक हुआ तो उन्होंने रीना के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली। जांच में पता चला कि रीना की 11 मई की रात भतीजे सतीश से 40 बार बातचीत हुई थी। यही नहीं, घर में खून के निशान भी मिले, जिससे यह मामला संदिग्ध लगने लगा। पुलिस का दावा है कि जब सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि उसका रीना से अवैध संबंध है। एक दिन रीना के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद रीना ने सतीश के साथ मिलकर अपने पति को रात में पीट-पीटकर मार डाला और सुबह हंगामा कर पड़ोसियों को फंसा दिया।

हत्या के बाद अश्लील वीडियो देखते रहे आरोपी
पुलिस को सतीश का मोबाइल जब्त करने पर उसमें चौंकाने वाली चीजें मिलीं। 11 मई से 18 मई तक सतीश ने कई अश्लील वीडियो डाउनलोड किए थे। पुलिस को उसके मोबाइल से दो दर्जन से ज्यादा पोर्न वीडियो मिले हैं। वहीं, रीना ने हत्या से पहले अपना मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिया था, जिसे अब तक बरामद नहीं किया जा सका है।

वीडियो से मिला अहम सबूत
पुलिस को कोई अंतरंग फोटो नहीं मिले क्योंकि दोनों पड़ोस (Killer Wife) में रहते थे और सतर्कता बरतते थे। हालांकि, एक ऐसा वीडियो मिला है जिसमें रीना और सतीश एक साथ गाना सुनते हुए दिख रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह वीडियो उनके संबंधों को साबित करने के लिए काफी है।
बेकसूरों की जल्द होगी रिहाई
पुलिस ने बताया कि निर्दोष गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को जल्द ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिल चुके हैं।