Killing Mosquitoes: Unique hobby...! She kills mosquitoes and pastes them in notebook with name, date and place... watch the video hereKilling Mosquitoes
Spread the love

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। Killing Mosquitoes : हर किसी के कुछ न कुछ शौक या पैशन होते हैं। किसी को गाने गाने का शौक होता है, तो किसी को गिटार बजाने का, कोई पुराने डाक टिकट जमा करता है, तो कोई पुराने और दुर्लभ सिक्के। ऐसे कई अनोखी चीजें हैं जिसे लोगों के पैशन बन जाते हैं। लेकिन, इन दिनों एक बच्चे का ऐसा शौक सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख कोई भी चौंक जाए।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @akansha_rawat नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो का कैप्शन है – हंसना था क्या और इस पर लिखा है – यूनिक हॉबी। अब इस वीडियो में ऐसा कुछ है, जिसे देख आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। 

इस बच्ची का ये अजीबोगरीब शौक

इस वीडियो को एक महिला ने रिकॉर्ड किया है। इसमें एक बच्ची से बातचीत की जा रही है। उसके हाथ में एक नोटबुक है और उसमें मरे हुए मच्छरों को एक टेबल बनाकर चिपकाया गया है। हर टेबल में एक मच्छर के साथ उसका नाम भी रखा गया है और उसे मारने की जगह, डेट और टाइम भी दी गई है।

हर मच्छर का रखा है पूरा रिकॉर्ड

महिला बताती हैं कि ये इस बच्ची का शौक है। वह अपने खाली समय में मच्छरों को मारकर उसका कलेक्शन बनाकर रखा है।वह हर एक मच्छर का अलग नाम रखती है, फिर उसे अपने नोटबुक में चिपका देती है। साथ ही उसे मारने का समय, डेट और प्लेस भी लिखती है। इस तरह वह मारे गए हर मच्छर का हिसाब या यूं कहें पूरा रिकॉर्ड अपने नोटबुक में लिखकर रखा है।

मच्छरों के लड़की ने रखे हैं नाम

इस वीडियो की मजेदार बात ये है कि बच्ची ने सभी मच्छरों के इंसानों वाले नाम रखे हैं। किसी का राकेश, तो किसी का मुकेश। इसके साथ ही मारने वाली जगह के बारे में लिखा है – मेरा कमरा, किचेन, पापा का कमरा। यानी इन जगहों पर उन मच्छरों को मारा गया था।

लोगों ने भी किए फनी कमेंट 

इस मजेदार वीडियो पर लोग खूब फनी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- टैलेंटेड गर्ल। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- वीडियो देखने के बाद मच्छर समाज में डर का माहौल है। एक अन्य यूजर ने लिखा है- ऑल फीमेल मॉस्क्यूटो।