झाबुआ, 22 जून। Killing Street Dog : मध्य प्रदेश के झाबुआ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक स्ट्रीट डॉग को बीजेपी की महिला पार्षद पर भौंकने का अंजाम भुगतना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, जिले के थांदला में भाजपा की महिला वार्ड पार्षद अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी। इसी दौरान दो कुत्तों ने उन पर भौंक दिया जिसकी वजह से उनका बेटा गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और मां और बेटा दोनों जमीन पर गिर गए, लेकिन सौभाग्य से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई। बस यही वजह मूक पशु पर क्रूरता का कारण बन गई।
श्वान के हमले से गुस्साई मेडम ने नगर पंचायत कर्मियों को आदेश दिया कि श्वान को मार डालो। बस फिर क्या था, कर्मचारियों ने आदेश का पालन करते हुए लाठी से पीटकर दो श्वान को मौत के घाट उतार दिया। श्वान के हमले और कर्मचारियों के अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अब डॉग लवर ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इसके बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झाबुआ की थांदला नगर परिषद के CMO राजकुमार ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने गर्भवती स्वान और एक अन्य कुत्ते को लकड़ी के डंडों से मारने वाले तीन अन्य सफाई कर्मचारियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 429 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, कथित तौर पर स्ट्रीट डॉग को मारने का आदेश जारी करने वाली बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और पार्षद भूमिका आशीष सोनी से पुलिस पूछताछ जारी है।