Spread the love

बरेली, 22 मार्च| Kilos Of Gold Found With Girl Students : यूपी के बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले बीएससी की दो छात्राओं को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े सात लाख रुपये का सोना बरामद किया है।

पुलिस ने दावा किया कि 9 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया गया। प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि 17 मार्च को शास्त्री नगर इलाके में कंचन गंगवार के घर से सोने के गहने चोरी हो गए थे और उन्होंने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी|

जूते में छिपी चाबी से खोला ताला

थाना प्रभारी के अनुसार चोरी के दिन कंचन गंगवार का बेटा शौर्य बाहर गया था और फोन पर बताया था कि चाबी घर के बाहर रैक में जूतों के अन्दर रख दी है। फोन हुई यह बातचीत दो छात्राओं ने सुन (Kilos Of Gold Found With Girl Students)ली और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाकर चोरी की साजिश रच डाली। उन्होंने घर में रखे गहने गायब कर दिए।

रेलवे स्टेशन की पटरियों के पास से पकड़ी गई छात्राएं

आशुतोष रघुवंशी के अनुसार, दोनों छात्राओं को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की पुरानी पटरियों के पास से पकड़ा गया। दोनों छात्राओं की पहचान 20 वर्षीय तुलसी और 21 वर्षीय शिवानी उर्फ श्याम माला के रूप में हुई है, जो जिले के ही शीशगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी हैं।

दोनों बीएससी की छात्रा हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने उनके पास से 6 अंगूठियां, एक कंठी, एक मंगलसूत्र, एक ओम लाकेट, एक झाला और एक चेन बरामद की (Kilos Of Gold Found With Girl Students)है। कुल बरामद सोने का वजन करीब आठ तोला आंका गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।