Knife Recovered: Special campaign of police against those who order Batanchi online, large quantity of Batanchi knives, knives including air rifle recovered.Knife Recovered
Spread the love

धमतरी, 28 सितम्बर। Knife Recovered : पुलिस और साइबर सेल द्वारा तफ्तीश के बाद धमतरी जिले के चप्पे चप्पे पर बटंची मंगवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जिसमें से 40 ऐसे लोग हैं जो नाबालिग होने के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर हथियार मंगा कर अपने घरों पर रख रहे थे, जिसमें बटंची, एयर राइफल, लाइटर शामिल है।

धमतरी पुलिस ने तो पहले नाबालिगों को समझाइए कि ऐसे हथियारों की डिलीवरी सोशल मीडिया के माध्यम से ना की जाए, साथ ही  ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों को भी हिदायत दी गई है कि वह कस्टमर की सारी डिटेल ले और करण जाने उनके बाद ही उन्हें यह मुहैया कराएं। सभी कूरियर वालों को भी हिदायत दी गई है कि उन्हें इस टाइप के समान डिलीवर ना करें।

वहीं दोबारा ऐसे हथियार मंगवाने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने नाबालिगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म से ऐसे लोगों पर धमतरी पुलिस नजर बनाए हुए हैं जो हथियार रखने का शौक रखते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

You missed