कोलकाता, 22 अगस्त। Kolkata Doctor Murder : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में गिरफ्तार एकमात्र आरोपी सिविक पुलिस वालंटियर संजय राय के साइको टेस्ट में रोंगटे खड़े कर देने वाले नतीजे सामने आए हैं। गौरतलब है कि आरोपी की मनोस्थिति की जांच के लिए सीबीआई की ओर से उसका मनोविश्लेषणात्मक प्रोफाइल (साइको एनालिटिक प्रोफाइल) जांच कराई गई थी।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट में पता चला है कि संजय राय एक पशु प्रवृत्ति वाला व्यक्ति है और यौन विकृत भी है, जबकि देखने में वह एक साधारण व्यक्ति लगता है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि अपराध स्थल पर संजय राय की मौजूदगी की पुष्टि तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों से हुई है, लेकिन वे डीएनए परीक्षणों के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
वारदात में अकेले शामिल था संजय
सबसे अहम सवाल यह है कि क्या इस वारदात में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय अकेले शामिल था या फिर उसके साथ कई अन्य आरोपी भी हैं। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई जांच में फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से जो तथ्य सामने आए हैं, उससे संकेत मिल रहा है कि संजय रॉय ने ही रेप और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
सीसीटीवी फुटेज की CBI जांच में भी इस बात की पुष्टि हो रही है। जांच टीम ने ऑटोप्सी रिपोर्ट की स्टडी भी की है, जिसके आधार पर ये गैंगरेप का नहीं, बल्कि रेप और मर्डर का मामला लग रहा है। लेकिन सीबीआई पूरे तथ्य को वेरिफाई कर ही निष्कर्ष पर पहुंचना चाहती है। लिहाजा जांच जारी है. हालांकि, सीबीआई ने अभी तक और लोगों की संलिप्तता और गैंगरेप की थ्योरी पर अपनी जांच पूरी नहीं की है।