Korba Crime News : जंगल में मिला बालक का शव, गला रेतकर हत्‍या, गुप्‍तांग को जलाने की कोशिश

Spread the love

कोरबा, 22 फरवरी। Korba Crime News : ढाई साल के एक बच्चे की लाश कोरबा शहर से लगे दादर- भालू सटका के जंगल में मिली है। बच्चे की हत्या गला रेतकर की गई है। बालक के गुप्तांग को आंशिक रूप से जला दिया गया है इससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

बताया गया कि देर शाम को जंगल की ओर गए एक ग्रामीण की नजर बच्चे की लाश पर पड़ी। इससे वह घबरा गया और भाग कर बस्ती में लौट आया। यहां उसने जंगल में बच्चे का शव पड़े होने की जानकारी अन्य लोगों को दी। इसके साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बच्चे की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बच्चे की पहचान कराने में जुटी है।

पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज लेने के बाद मातहतों को सभी बिंदुओं पर बारीकी जांच करने के निर्देश दिए। बहरहाल जंगल में बच्चे की लाश का मिलना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।