Kuldeep Juneja: Kuldeep Juneja was again made the chairman of Housing Board...see order.Kuldeep Juneja
Spread the love

रायपुर, 7 अक्टूबर Kuldeep Juneja : रायपुर उत्तर से कांग्रेस के मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को दोबारा से हाऊसिंग बोर्ड का चेयरमैन बना दिया है। रायपुर उत्तर से तीन बार विधायक रहे कुलदीप जुनेजा को आचार संहिता लगने के ठीक पहले हाऊसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया। ये नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है। ऐसे में कयास लगने लगे हैं अगर कुलदीप जुनेजा नहीं तो फिर और कौन, ऐसे में पहला नाम राकेश गुप्ता का है। हालांकि एजाज ढेबर और अजीत कुकरेजा भी यहां से दावेदार कहे जा रहे हैं।

इससे पहले शुक्रवार की देर शाम कुलदीप जुनेजा की नियुक्ति का आदेश आवास एवं पर्यावरण विभाग से जारी किया गया। जिसमें ये कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल तक के लिए कुलदीप जुनेजा को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।

आपको बता दें कि रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा ने फिर से दावेदारी की थी। हालांकि रायपुर उत्तर से डॉ राकेश गुप्ता, महापौर एजाज ढेबर और अजीत कुकरेजा को भी दावेदार कहा जा रहा है। टिकट की घोषणा के पहले कुलदीप जुनेजा को हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाना, इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि जुनेजा का टिकट कहीं पार्टी काटने तो नहीं जा रही है। दरअसल रायपुर उत्तर में राकेश गुप्ता की भी दावेदारी काफी मजबूत है।

राकेश गुप्ता की अच्छी छवि और हर वर्ग में अच्छी पैठ की वजह से पार्टी में उनकी दावेदारी भी तगड़ी है। इधर, अजीत कुकरेजा ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू भी कर दी है। रायपुर उत्तर ऐसे भी सिंधी बहुल व व्यापारी वोटरों की बहुलता वाला क्षेत्र हैं। जातिगत समीकरण से पलड़ा अजीत कुकरेजा का भारी है। 2018 के चुनाव में भी अजीत कुकरेजा की दावेदारी तगड़ी थी, लेकिन ऐन मौके पर पार्टी ने अपने पुराने दावेदार कुलदीप जुनेजा (Kuldeep Juneja) को टिकट दिया और जुनेजा ने बड़े अंतर से जीत भी दर्ज की।