Spread the love

नई दिल्ली, 03 जनवरी| Kumar Vishwas On Taimur Ali Khan : कवि कुमार विश्वास अपनी कविताओं से ज्यादा इन दिनों अपने विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। विश्वास कड़वी और गहरी बातें आसानी से कहने के लिए जाने जाते हैं। वो बेबाकी से अपनी बातें रखने से न डरते हैं और न ही चूकते हैं। हिंदी कविताओं से लोकप्रिय हुए कुमार विश्वास इन दिनों फिल्मी कलाकारों के ऊपर तंज कस रहे हैं। बॉलीवुड सितारों के ऊपर टिप्पणियां करना आज कल उनके लिए आम बात हो गई है।

हाल में ही सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर तंज कसने के बाद अब उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने बिना नाम लिए ही दोनों को लताड़ लगाई है। इसके पीछे की वजह उनके बड़े बेटे तैमूर का नाम है। कुमार विश्वास ने एक बार फिर तैमूर अली खान के नाम को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है।

भड़के नजर आए कुमार विश्वास

यूपी के मुरादाबाद में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास पहुंचे थे। यहां उन्होंने बिना नाम लिए ही करीना कपूर और सैफ अली खान पर निशाना साधा और साफ कहा कि वो किसी से डरते नहीं है। हमलावर अंदाज में उन्होंने तैमूर अली खान के नाम को लेकर टिप्पणी की और कहा कि इन सितारों को बच्चे का नाम रखने के लिए क्या कौोई और नाम नहीं मिला जो उन्होंने  देश पर आक्रमण करने वाले, भारत की मां-बहन का रेप करने वाले शख्स पर अपने बच्चे का नाम (Kumar Vishwas On Taimur Ali Khan)रखा। साथ ही उन्होंने ये तक कह दिया कि वो तैमूर को हीरो तो क्या विलेन भी नहीं बनने देंगे।

कुमार विश्वास ने कही ये बात

कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे पता है टिप्पणियां रिकॉर्ड करने के लिए बैठे हैं, लेकिन फिर कह दूं, मायानगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है। अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसे हम हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख दोगे, ये चलेगा नहीं।

इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम रिजवान रख लेते, उसमान रख लेते, तुम्हें एक ही नाम मिला…जिस बदतमीज लंगड़े आदमी ने हमारी मां के साथ बहन के साथ रेप (Kumar Vishwas On Taimur Ali Khan)किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए और अब इसे अगर हीरो बनाओगे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे ध्यान रखना। भारत जागा हुआ है हमारा।’

सोनाक्षी जहीर को लेकर कही थी ये बात

वैसे कुमार ने बहुत ही चतुराई से अपनी बात रखी और इस दौरान उन्होंने सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर तीनों का ही नाम नहीं लिया, लेकिन इसके बाद भी ये जाहिर हो गया कि वो उनकी ओर ही इशारा कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने मेरठ महोत्सव में सोनाक्षी और जहीर इकबाल को लेकर कहा था, ‘अपने बच्चों को नाम याद करवाइए सीता जी की बहनों का।

भगवान राम के भइयों का। एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं वो तालियां बजाएं।’ अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए-गीता पढ़वाइए नहीं तो ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम ‘रामायण’ हो लेकिन आपके घर की ‘श्रीलक्ष्मी’ को कोई ओर उठाकर ले जाये।’ कुमार के इस बयान पर भी काफी बवाल मचा था और लोगों ने इस पर विरोध भी जाहिर किया था।

You missed