Kumbh Mela: Big breaking...! Tickets available in a special train from Raipur for Kumbh Mela...here are the details of berths and seats...check the website link hereKumbh Mela
Spread the love

रायपुर, 06 फरवरी। Kumbh Mela : कुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वर्तमान में इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों में शीघ्र बुकिंग कराएं ताकि वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

उपलब्ध ट्रेनों एवं बर्थ/सीटों का विवरण:

  1. 08863 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी – तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)
    यात्रा तिथि: 07 फरवरी 2025
    उपलब्ध सीटें: 561 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)
  2. 08753 (रायपुर-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)
    यात्रा तिथि: 09 फरवरी 2025
    उपलब्ध सीटें: 772 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)
  3. 08767 (दुर्ग-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)
    यात्रा तिथि: 16 फरवरी 2025
    उपलब्ध सीटें: 810 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)

इन ट्रेनों में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी सीटों की बुकिंग करें। टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया चालू है। अधिक जानकारी एवं टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र पर संपर्क करें।