Spread the love

बनारस, 20 जनवरी| Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ मेले की बहुत जोर-शोर से शुरुआत हो चुकी है। आज सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। इस बार महाकुंभ में सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में यहां करोड़ों की भीड़ होने का अनुमान है।

ऐसे में सवाल ये है कि इतने बड़े जमावड़े और तमाम इंतजाम की देखरेख की जिम्मेदारी किसकी है? इस मेले का मुख्य अधिकारी कौन है, जिसके कंधों पर मेले को सुचारु रूप से चलाने का जिम्मा है? तो हम आपको बता दें कि इस मेले के मुख्य अधिकारी IAS विजय आनंद हैं।

कौन हैं विजय आनंद?

विजय आनंद 2009 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह पेशे से CA भी रहे हैं। उनका जन्म बेंगलुरु का है लेकिन उन्होंने यूपी में कई अहम पदों पर काम किया है। उनकी पहली पोस्टिंग बागपत में एसडीएम के रूप में हुई थी, जिसके बाद वह बाराबंकी में सीडीओ और गोरखपुर में डीएम भी रहे।

विजय आनंद को पहले भी मेले को संभालने का अनुभव रहा (Kumbh Mela 2025)है। उन्होंने 2017 में माघ मेले और 2019 के अर्द्ध कुंभ में भी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभाली है। पिछले आयोजनों को कुशलतापूर्वक पूरा करने पर इस बार उन्हें कुंभ मेले का मेलाधिकारी बनाया गया है।

गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में एक नया जिला बनाया गया है। इस जिले को ‘महाकुंभ मेला जनपद’ कहा गया है। इस जिले में चार तहसीलें और 67 गांव हैं। विजय आनंद इस जिले के पहले डीएम हैं। आईपीएस राजेश द्विवेदी इस जिले के पहले एसएसपी (Kumbh Mela 2025)हैं।

बता दें कि महाकुंभ का आगाज हो चुका है। लाखों लोग इस मौके पर संगम में डुबकी लगा चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का भी खूब जमावड़ा लगा हुआ है।