नई दिल्ली, 17 फरवरी। Ladka-Ladki Viral Video : आज के समय में हर इंसान सोशल मीडिया पर मौजूद है। यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आप जानते ही होंगे कि दिन भर तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
कई लोग ऐसे कंटेंट बनाते हैं कि उसे देखने के बाद हर किसी को गुस्सा आता है और कमेंट सेक्शन में लोग उसे ट्रोल करते हैं मगर कुछ लोग मजेदार कंटेंट बनाते हैं और कई बार उन वीडियो को देखने के बाद लोग खुद को उससे रिलेट करने लगते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स की स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है और वो उसे धकेल कर ले जा रहा है। वो लोगों को मदद के लिए रोकने की कोशिश करता है मगर कोई नहीं रुकता (Ladka-Ladki Viral Video)है। इसके बाद वो एक लड़की के पास जाता है और उसे बस स्कूटी पकड़कर एक कदम चलने के लिए बोलता है।
लड़की ऐसा करती है और तुरंत लोग उसकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं। एक लड़का स्कूटी में पेट्रोल भर देता है। यह देख लड़की भी हैरान हो जाती है और पूछती है कि ये क्या था। इसके बाद लड़का कहता है कि ये सोसाइटी है, लड़कियों की ही मदद करती है। मजाकिया तौर पर बनाया हुआ यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पुरुष जीवन कठिन है मित्र।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ ज्यादा ही कठिन है। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत कठिन है इस समाज (Ladka-Ladki Viral Video)में। तीसरे यूजर ने लिखा- लड़कों के साथ ऐसा ही होता है। चौथे यूजर ने लिखा- लड़की के लिए हेल्फ करने सब आ जाते हैं, हमारे लिए नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा- सभी का कठिन है।