नई दिल्ली, 30 अप्रैल। Ladki-Ladke Ka Viral Video : सोशल मीडिया का यूज आज के समय में बहुत ही कॉमन हो गया है। हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। लोगों को जहां कुछ अलग या फिर ध्यान खींचने वाला दिख जाता है तो वो उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर पोस्ट भी कर देते हैं। उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ वायरल भी होते हैं।
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल पोस्ट देखे होंगे और उन्हें देखने के बाद शायद आपने भी उसके मुताबिक कमेंट किया होगा। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो फिर आइए आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं|
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का मेट्रो स्टेशन पर बने पिलर के पास बैठा हुआ (Ladki-Ladke Ka Viral Video)है। उसके सामने एक लड़की खड़ी है। वो लड़का फिर उस लड़की के पैर छूने लगता है।
कुल तीन बार वो लड़की के पैर को छूता है और फिर अपने हाथ को माथे से लगाता है। इसके बाद लड़की वहां साइड हो जाती है और वहीं पर खड़ी रहती है। अब यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SatendraPr42678 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Ladki-Ladke Ka Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्रिंसेस ट्रिटमेंट दे रहा है भाई, इमोशन में चलता है। दूसरे यूजर ने लिखा- इस हरजाई के पैर छूने के लिए इस पर हरजाना भी लगना चाहिए।