Spread the love

अमेरिका, 26 फरवरी। Landing Viral Video : अमेरिका में पायलट की सूझबूझ से बड़ा विमान हादसा टल गया। शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान को अचानक फिर उड़ान भरनी पड़ गई। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि इसी दौरान रनवे पर एक दूसरा विमान आ गया था।

सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए एयरपोर्ट वेबकैम वीडियो में दिखाया गया है कि साउथवेस्ट विमान मंगलवार को सुबह 8.50 बजे सीएसटी पर उतर ही रहा होता है कि, जमीन छूने के बाद उड़ान भरने लगता (Landing Viral Video)है। क्योंकि दूसरा विमान रनवे पर दिखाई देता है।

साउथवेस्ट एयरलाइन ने क्या कहा?

बाद में घटना की जानकारी साझा करते हुए साउथवेस्ट एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक कहा कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 सुरक्षित रूप से उतरी, ‘चालक दल ने रनवे में प्रवेश करने वाले दूसरे विमान के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए एहतियाती तौर पर चक्कर लगाया। चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान बिना किसी घटना के उतरा।’

FAA ने शुरू की जांच

अधिकारियों ने बताया कि चालक दल ने तेजी से काम किया जिससे संभावित टकराव को टाला जा सका। घटना के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो देखने पर यह साफ पता चलता (Landing Viral Video)है कि दूसरे विमान के गलत तरीके से रनवे पर घुसने की वजह से यह घटना घटी।

https://twitter.com/AirportWebcams/status/1894434106122899497