Spread the love

इंदौर, 30 जनवरी| Landlord Actions : इंदौर में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक किराएदार ने मकान मालिक की पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे बच्ची घबराई हुई थी और डर के मारे उसने घर पर किसी को कुछ भी नहीं बताया।

अगले दिन जब बच्ची स्कूल पहुंची, तो उसने अपनी टीचर से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की। टीचर ने बच्ची की जांच की, और खून निकलते देख इसकी सूचना बच्ची की मां को दी।

बच्ची ने मां को बताई पूरी बात

मां घबराई हुई स्कूल पहुंची जब उन्होंने प्यार से पूछा तो सहमी हुई मासूम बच्ची ने पूरी घटना बताई कि कैसे उसके साथ अंकल ने गंदी हरकत की है। इस बात का पता चलते ही बवाल मच गया और परिजनों ने आरोपी किराएदार को धर दबोचा और उसे नग्न अवस्था में बेसबॉल स्लेगर से पीटते हुए लसुड़िया थाने ले गए और पुलिस के हवाले कर (Landlord Actions)दिया। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, सामने आया वीडियो

मां ने बताया कि बच्ची डरी डरी सी थी और स्कूल पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी तो टीचर ने बताया और उसके बाद ही उसके साथ रेप की बात सामने आई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी किराएदार को घर से निकाला और अर्धनग्न कर पीटते हुए थाने लेकर (Landlord Actions)पहुंचे।

बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना इंदौर जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है। आरोपी को पीटते हुए थाने ले जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग दुष्कर्म के आरोपी शख्स  को अर्धनग्न कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।