Latest Video of Raja Murder Case : ट्रैक पर सोनम और राजा से आगे चलते दिखे तीनों हत्यारे…यहां देखें राजा हत्याकांड का ताजा VIDEO

Spread the love

इंदौर, 17 जून। Latest Video of Raja Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में नए वीडियो और अहम खुलासे सामने आ रहे हैं। 23 मई 2025 को शिलांग के सोहरा स्थित डबल डेकर ट्रैक पर एक वीडियो में राजा, उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और तीनों आरोपी हत्यारे दिखाई दे रहे हैं। इसमें से एक आरोपी अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता दिख रहा है, जो जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह, और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। राजा के परिवार ने आरोप लगाया है कि सोनम और राज केवल मोहरे हैं, और असली साजिशकर्ता अभी भी बाहर हैं। उन्होंने सोनम के माता-पिता और भाई का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पारंपरिक दाओ को भी बरामद किया है, जिसे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा गया था। इसी हथियार से विशाल चौहान ने राजा की हत्या की थी।

राजा-सोनम से 20 मिनट आगे चल रहे थे किलर्स

ब्लॉगर देव सिंह ने आरोपियों का वीडियो पोस्ट (Latest Video of Raja Murder Case) करते हुए दावा किया है कि, वीडियो 23 मई की सुबह सोहरा ट्रेक का है, जब देव ट्रेक की जानकारी देते हुए वीडियो केप्चर कर रहे थे। इसमें तीनों आरोपी रिकॉर्डिंग डिवाइस के अनुसार, सुबह 09.25 बजे केप्चर हुए। जबकि, यही वीडियो ट्रेक पर आगे नीचे की उतरते वक्त सोनम और राजा भी इसी वीडियो में केप्चर हुए थे। ब्लॉगर के दावे के अनुसार, राजा और सोनम वीडियो में 09.45 बजे ऊपर चढ़ते हुए केप्चर हुए थे। वीडियो में किए गए समय के दावे के अनुसार, तीनों हमलावर राजा और सोनम से 20 मिनट पहले ही सोहरा ट्रेक से चढ़ते हुए वारदात वाले स्थान पर पहुंच गए थे।