Leader Died : बिग ब्रेकिंग : प्रचार करने गए नेता की मौत… ये वजह आई सामने

Spread the love

जमुई, 14 अप्रैल। Leader Died : चुनाव प्रचार से लौट रहे जदयू प्रखंड अध्यक्ष केंदुआ निवासी अनिल सिंह की शनिवार की शाम को अचानक मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हुई है। बताया जाता है कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह शनिवार की सुबह एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के चुनाव प्रचार में पहले चकाई गए थे। लौटने के दौरान प्रचार के सिलसिले में वह सोनो प्रखंड के घोघा लालपुर चले गए।

शाम में वह घोघा लालपुर से लौट रहे थे तो महुगांय पुल पर अपने साथ चल रहे साथी से सिर में अचानक तेज दर्द की शिकायत की। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

उनके पार्थिव शरीर को केंदुआ स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया

उनकी मौत (Leader Died) की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सोनो स्थित आवास पर जमा हो गए। सभी शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दे रहे थे। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को केंदुआ स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया है। बता दें कि दिवंगत प्रखंड अध्यक्ष अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व पुत्री को छोड़ गए हैं।